अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या ब्लॉगिंग करते हैं तो Seo आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बिना हम गूगल पर या किसी भी सर्च इंजन पर रैंक नहीं कर सकते हैं तो क्या आप भी Seo सीखना चाहते हैं
Seo फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें?How to write seo friendly article क्योंकि जब तक आपका आर्टिकल Seo
ऑप्टिमाइजेशन नहीं होगा तब तक आपको google search गूगल सर्च इंजन से ट्रैफिक नहीं मिलेगा पर आपको पता होगा गूगल सर्च इंजन ऑर्गेनिक ट्राफिक पाने का सबसे अच्छा जरिया है और आपको पता होगा जो आर्टिकल गूगल के पहले पेज पर show होता है उसे ही seo फ्रेंडली आर्टिकल कहते हैं जिससे ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है और आपकी साइट रैंक होती है
Seo friendly article लिखना शुरू में थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है आप कुछ दिनों के भीतर ही seo friendly article लिखना सीख सकते हैं बस थोड़ी मेहनत की जरूरत होगी और आपको पता ही है की किसी काम को करना है
तो मेहनत तो करनी ही पड़ेगी seo friendly आर्टिकल लिखने से हम अपना आर्टिकल सर्च इंजन में जल्दी रैंक करवा सकते हैं और इसके लिए हमें seo friendly आर्टिकल लिखना पड़ेगा अब आपके मन में भी यह सवाल आया होगा seo friendly article kaise likhe (How to write seo friendly article)
नए ब्लॉगर यह 10 गलतियां नहीं करें
ब्लॉगिंग के लिए कौनसा बढ़िया प्लेटफार्म है Blogger या WordPress
Article quality
दोस्तों हम सबको पता है और इस बात को हम बहुत गहराई से भी जानते हैं कि अगर हमने जो नॉलेज दी है वह वाकई ही अच्छी है तो लोग उसे जरूर पढ़ेंगे हां हो सकता है आज आपके आर्टिकल पर ट्रैफिक नहीं आए मगर एक ना एक दिन उस पर जरूर ट्रैफिक आएगा कई लोग क्वालिटी कंटेंट की क्वॉलिटी कंटेंट की बजाय इधर उधर की चीजों पर focs करते हैं।
जैसे व सोचते हैं कि कहीं से भी एक Backlink मिल जाए कोई मुझे प्रमोट कर दें लेकिन कंटेंट में जान नहीं डालते हैं और कई लोग आपको डरा भी देते हैं कि backlink होगा तो ही आप अपने आर्टिकल को रैंक करवा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है
हां यह बात भी सही है कि बैकलिंक होना भी चाहिए लेकिन अगर आपको नहीं मिल रहा है तो डरने की कोई बात नहीं है आप बस कंटेंट लिखते जाइए बैकलिंक ऑटोमेटिक मिलना शुरू हो जाएंगे हां कंटेंट भी बनाए लेकिन कॉपी पेस्ट वाला नहीं बिल्कुल नेचुरल कंटेंट होना चाहिए जिससे कि आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिले
दोस्तों आपने कहीं भी आर्टिकल के बारे में पढ़ा हो या वीडियो वगैरा देखा हो तो उसमें हरदम यह कहा जाता है कि कम से कम 1000 वर्ड का आर्टिकल जरूर होना चाहिए क्योंकि आप जितनी बड़ी डिटेल के साथ
एक टॉपिक को कवर करेंगे उतने ही चांसेस है कि आपका आर्टिकल गूगल सर्च इंजन में जल्दी रैंक करेगा बड़ा आर्टिकल लिखने का मतलब यह नहीं है क्या आप कुछ भी खिचड़ी पका दे जिसके की उस आर्टिकल को पढ़ने वाला बोर हो जाए और वह जल्दी उस आर्टिकल को पढ़े बिना छोड़ कर भाग जाए
और ऐसा करने से आपकी साइट पर Bounce rate बढ़ेगी और फिर गूगल आपके आर्टिकल को कभी रैंक नहीं करेगा इसलिए हमेशा नॉलेजेबल और अच्छा आर्टिकल लिखें
दोस्तों आर्टिकल लिखते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि आर्टिकल में कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं की एक 1000 वर्ड के आर्टिकल में चार बार कीवर्ड का इस्तेमाल करना जरूरी ही है वैसे आपको 4 से 8 बार यूज होना चाहिए और आगे हम यह भी जानेंगे एक ही वर्ड का इस्तेमाल कहां कहां करना है
किसी भी लेख के लिए एक टाइटल होना बहुत जरूरी है क्योंकि एक टाइटल पूरी किताब का सार समझा देता है इसलिए किसी भी आर्टिकल का लेख पोस्ट को रिंग कराने में बहुत अहम रोल निभाता है इसलिए जब भी आप
किसी चीज के बारे में या किसी की भी जानकारी लिखते समय टाइटल में Keyword का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि आर्टिकल से ही यूजर को पता चलता है कि हमारा लेख किसके बारे में और सर्च इंजन को भी पता चलता है
सर्च इंजन में आपका मेटा डिस्क्रिप्शन दिखाई देता है तो आप मेटा डिस्क्रिप्शन थोड़ा अट्रैक्टिव लिखे और उसमें keyword इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह पढ़ने के बाद ज्यादा चांसेस बन जाते हैं की यूजर आपके आर्टिकल को जरूर पढ़ेगा क्योंकि और सर्च इंजन भी उससे Seo friendly article मानेगा और फिर यह भी चांस बन जाता है कि हमारा आर्टिकल रैंक करेगा
Use keyword in first page
दोस्तों अगर आपको अपने आर्टिकल को Seo friendly article बनाना है तो आपको अपने आर्टिकल के पहले पेज में यानी फर्स्ट पैराग्राफ में keyword का इस्तेमाल जरूर करना है क्योंकि सर्च इंजन जब भी अपने आर्टिकल को स्कैन करता है तो उसे पता चलता है कि आर्टिकल है किस बारे में इसलिए फर्स्ट पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करना है
आर्टिकल की हेडिंग से यूज़र को पढ़ने में बहुत मदद मिलती है जिससे कि वह समझ सकता है कि अगला टॉपिक किसका है और सर्च इंजन को भी मदद मिलती है क्या आर्टिकल हैडिंग में कीवर्ड का इस्तेमाल हुआ है
बिना हेडिंग और बिना कीवर्ड के इस्तेमाल किए एक seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखना असंभव है और कीवर्ड का भी लिमिट में यूज करें जैसा कि मैंने पहले ऊपर बताया है आपको कि अगर आपका 1000 वार्ड का है तो उसमें आप 4 से 8 बार कीवर्ड का यूज कर सकते हैं और जहां पर आपको जरूरी लगता हो वही कीवर्ड का इस्तेमाल करें
दोस्तों के Seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखने के लिए फोटो यानी इमेज बहुत अहम रोल निभाती है क्योंकि एक फोटो पूरी फिल्म की स्टोरी बयां कर देती है और फोटो यूजर को भी अपने आर्टिकल से जोड़े हुए रखती है जिससे से बोर नहीं होता है और आर्टिकल को काफी अच्छे से पढ़ता है इसलिए फोटो का इस्तेमाल आप भी करें
मगर क्या है ना जल्दबाजी में हम लोग Image Alt tag ka इस्तेमाल नहीं करते हैं जिसके कारण हमारी इमेज सर्च इंजन में रैंक नहीं करती है क्योंकि कभी-कभी लोग केवल इमेज को ही सर्च करते हैं और फिर इमेज के द्वारा अपनी साइट में आते हैं और अगर हमारी इमेज रैंक नहीं करेगी तो हमें उससे मिलने वाले ट्रैफिक का नुकसान होगा इसलिए जरूरी यही होगा कि आप image Alt tag लिखते समय keyword इस्तेमाल जरूर करें
आपने कई बार कोई आर्टिकल पढ़ते हुए देखा होगा कि उसमें multiple keyword का यूज़ हुआ होता है इसका कारण यह है कि मल्टीपल कीवर्ड से आर्टिकल के रैंक करने का चांस बढ़ जाता है जैसा कि हमारा आर्टिकल कई चीजों के बारे में या कई टॉपिक के ऊपर है तो उसमें हमें अलग-अलग प्रकार के कीवर्ड का यूज़ करना चाहिए जिससे कि हमारा आर्टिकल अलग अलग तरीके से सर्च इंजन में रैंक करें
Use heading tag H1 to H6
एक Seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखने के लिए heading tag का इस्तेमाल सही से करना जरूरी है क्योंकि इसमें आपने थोड़ी सी मिस्टेक की तो आपका आर्टिकल seo friendly नहीं माना जाएगा और heading tag सर्च इंजन के बूट्स को उस आर्टिकल के भीतर की जानकारी देता है
इसलिए heading tag का इस्तेमाल करते समय H1 to H6 का जरूर ध्यान रखें जिससे कि आपका आर्टिकल एक सही स्तंभ के रूप में खड़ा हो जाए
अब हमने आर्टिकल तो लिख लिया लेकिन Heading ऐसी नहीं बनाई जिससे कि लोग आकर्षित होवे तो कोई मतलब नहीं है क्योंकि हेडिंग में ही पूरा आर्टिकल का मसाला होता है और यूजर एंड तक बना रहता है इसलिए लोगों का उत्साह बनाए रखने के लिए एक अट्रैक्टिव हेडिंग जरूर बनाएं
Research about content!
अगर आप एक संपूर्ण जानकारी वाला आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो पहले आपको उस आर्टिकल के बारे में रिसर्च करना होगा क्योंकि आपको खुद को जानकारी नहीं होगी तो आप आर्टिकल में क्या लिखेंगे और अगर लिख भी देंगे तो वह खिचड़ी पकाने जैसा काम हो जाएगा इसलिए कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उसके बारे में फुलप्रूफ जानकारी इकट्ठी करें फिर ही उस आर्टिकल को लिखें जिससे कि सर्च इंजन में रैंक करने के ज्यादा चांसेस बने
इंटरनल लिंक देने से bounce Rate कम होता है क्योंकि एक आर्टिकल के साथ दूसरे आर्टिकल को लिंक करने से यूजर जल्दी बाहर नहीं जाएगा और वह लंबे समय तक अपनी साइड के अंदर एक से दूसरे आर्टिकल में घूमता जाएगा जिसके कारण सर्च इंजन में हमारे ब्लॉक की इज्जत बढ़ती जाएगी इसलिए आर्टिकल लिखते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें
आर्टिकल के अंदर एक्सटर्नल यानी बाहरी लिंक इस बात का सबूत होता है कि हमने जो जानकारी दी है वह विभिन्न स्रोत के माध्यम से एक शुद्ध यूनिक और एकदम स्पष्ट इंफॉर्मेशन है इसलिए आर्टिकल लिखते समय बाहरी लिंक को अपने आर्टिकल में ऐड करना जरूरी है ऐसा करने से हमारे आर्टिकल पर सर्च इंजन का फोकस हो जाता है
बाहरी लिंक ऐड करते समय यह बात जरूर ध्यान में रखें कि आप उन्हीं वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक दे जो सर्च इंजन में फर्स्ट पेज पर है
अगर इस इंफॉर्मेशन को आपने ध्यान से पढ़ा होगा तो आपको फिर कभी यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की How to write seo friendly article या Seo friendly article kaise likhe
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और काफी नॉलेजेबल लगा होगा अगर दोस्तों वाकई यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
और लास्ट में यही कि हमारे इस संपूर्ण आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद
View Comments
Nice info
Thank you
Wa bhai la javab please keep it up and sharing your experience
Thank you
Nice article
Thank you
Nice information
Thank you bhai
Kay mast article Lika h bhai
Thank you ji
Thank you teamkakainfo
Thank you
Super article
Thank you
नाइस आर्टिकल है