How to write gest post what is gest post
What is guest post गेस्ट पोस्ट किसे कहते हैं?
यदि आप अपनी साइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जब किसी दूसरी साइट के लिए एक पोस्ट लिखते हो तो उसे गेस्ट पोस्ट कहते हैं
क्या आपके ब्लॉग या साइट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखना जरूरी है, अगर हां तो क्यों?
क्योंकि जब आप blogging मैं आप नए होते हो तो जो आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती आती है वह हैं ट्रैफिक लाना
आप एक अच्छी साइट तो क्रिएट कर लेते हो और अच्छी-अच्छी पोस्ट भी करना शुरू कर देते हो लेकिन शुरुआत में ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना बहुत ही मुश्किल है इसलिए हमें गेस्ट पोस्ट लिखकर एक backlink लेने पड़ते हैं
मैं आपको आगे से और विस्तार से बताऊंगा
लेकिन हां अगर आपको ज्यादा ट्रैफिक चाहिए तो आपको लिस्ट पोस्ट लिखना बहुत जरूरी है
Backlink . अगर आपको अपना टारगेटेड ट्रैफिक चाहिए तो आपको जरूरत है एक शक्तिशाली में backlink बनाने की, और इसके लिए आपको सामने वाले के लिए एक गेस्ट पोस्ट तैयार करनी होगी
Guest post खोज . आपको गेस्ट पोस्ट लिखने से पहले उन साइटों की एक सूची बनानी है जो गेस्ट पोस्ट को स्वीकार करती है ध्यान रखें कि आप उन्हीं साइट की सूची बनाएं जो आपके niche से रिलेटेड हो
मैं आगे और आपको गेस्ट पोस्ट के बारे में बताऊं उससे पहले चलिए गेस्ट पोस्ट से हमें क्या क्या लाभ मिलता है उसके बारे में जानते हैं
( आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च यहां से कर सकते हैं)
गेस्ट पोस्ट के लिए ईमेल . किसी भी गेस्ट को एक बार ईमेल लिखकर भेजना ही नहीं होता है क्योंकि वह आपसे बहुत बड़े क्रिएटर है और उनके पास रोज ऐसी हजारों ईमेल आती है जिसके कारण आपकी ईमेल नीचे दब जाती है प्लीज आप 2 सप्ताह तक रोज एक ईमेल भेजते रहे आप चाहे तो 1 महीने तक भी ईमेल भेज सकते हो
कमेंट का जवाब दें . जब सामने वाला क्रिएटर आपकी गेस्ट पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करता है तो आप उसके नीचे आने वाले कमेंट का जवाब देते क्योंकि इससे लोग आपके बारे मेंं ज्यादा जानेंगे और आप जब किसी भी व्यक्ति की कमेंट का रिप्लाई देते हो तो सामने वाले को बहुत अच्छा लगता है और उसके दिमाग मैं आपकी साइट के प्रति एक छवि बन जाती हैै
रिकॉर्ड रखना. आप जब भी किसी के लिए गेस्ट पोस्ट बनाएं तो वह पोस्ट कितने वर्ड की है उसके लिए आप ने कितने लोगों को कितनी बार ईमेल भेजें और आपनेेे जिसको भेजा उसने आपकी पोस्टट को कब पब्लिश किया ताकि आप बाद में यह पता लगा सको कि गेस्ट पोस्ट से आपको कितना फायदा पहुंचा और आपकी साइट का कितना ट्रैफिक बड़ा
दोस्तों अगर आप हमारे लिए गेस्ट पोस्ट लिखना चाहते हो और अपनी साइट को फ्री में प्रमोट करवाना चाहते हो तो आप हमें इस ईमेल पर संपर्क कर सकते हो
(e-mail ) kakainfo00@gmail
दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर बताएं
इस संपूर्ण ब्लॉक को पढ़ने के लिए आपका हृदय की गहराइयों से प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद अगर हमसे कुछ भी गलती हो गई हो तो हमें क्षमा करें
यह भी पढ़ें