Skip to content
Welcome to kakainfo, काका इन्फो साइट पर आपका स्वागत है

Kaka Info

Increase your knowledge everyday

Menu
  • Earn Money Online
    • Blogging
    • Instagram
    • YouTube
  • Editing-skills
  • Tech
  • Full form’s

Facebook se paisa kaise kamaye

5 Comments
Instagram

दोस्तों इस बदलते युग में जहां हर किसी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है उसे पता नहीं हो की फेसबुक क्या है आजकल एक 7 साल का बच्चा भी फेसबुक चलाना सीख जाता है और यहां तक की 64 की उम्र के पार के लोग हैं भी फेसबुक पर अपना अकाउंट बना कर बैठे हैं और वहां पर रोज फोटो या वीडियो शेयर करते हैं और शायद आपने भी फेसबुक का बहुत सारा इस्तेमाल अपने फोटो और वीडियो को शेयर करने के लिए क्या होगा यहां पर आप आज तक बहुत सारे लाइक कमेंट और शेयर के लिए अपनी वीडियो और फोटो शेयर करते थे लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने अकाउंट को थोड़ा सा परिवर्तित करके उसी से ही पैसा कमाना शुरू ( Facebook se paisa kaise kamaye ) कर सकते हो लेकिन

आपको यह अब तक पता नहीं था कोई बात नहीं मैं आपको इस संपूर्ण आर्टिकल में यह बताऊंगा कि आप फेसबुक से पैसे कमाना कैसे शुरू कर सकते हैं और साथ ही आप किन-किन तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए बैठिए हमारी ट्रेन में और हम आप को लेकर चलते हैं उस स्टेशन पर जहां पर आपको पता चलेगा कि आप फेसबुक से कैसे पैसा कैसे कमा सकते हो (Facebook se paisa kaise kamaye यहां पर आपको अलग-अलग स्टेशन पर अलग-अलग जानकारी दी जाएगी

Contents hide
Facebook se paisa kaise kamaye जानिए स्टेप बाय स्टेप
1, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?(How to earn money from facebook) :-
2,फेसबुक क्या है ? (What is facebook ) :-
3, फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं? (How many ways to earn money from facebook):-
3.1 फेसबुक ग्रुप बनाकर –
3.2 फेसबुक पेज मोनेटाइज करके –
3.4 एफिलिएट मार्केटिंग करके –
3.7 फेसबुक पर खुद का प्रमोशन करके –
4, फेसबुक पेज कैसे बनाएं ?(How to create facebook page) :-
6, क्या फेसबुक पर भी blogging होती है? (Does blogging happen on facebook too) :-
7, फेसबुक पेज से कितना कमाया जा सकता है ? (How much can be earned from facebook page) :-
8, फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?(How to monetize facebook page) :-

Facebook se paisa kaise kamaye जानिए स्टेप बाय स्टेप

  1. फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?(How to earn money from facebook)
  2. फेसबुक क्या है ? (What is facebook )
  3. फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं? (How many ways to earn money from facebook)
  4. फेसबुक पेज कैसे बनाएं ?(How to create facebook page)
  5. पेज पर जल्दी फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए ?(How to quickly increase followers and likes on the page)
  6. क्या फेसबुक पर भी blogging होती है? (Does blogging happen on facebook too)
  7. फेसबुक पेज से कितना कमाया जा सकता है ? (How much can be earned from facebook page)
  8. फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें ?(How to monetize facebook page)

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

1, फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ?(How to earn money from facebook) :-

दोस्तों बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें पता है की फेसबुक से पैसे भी कमाए जा सकते हैं बहुत सारे लोगों को फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में पता नहीं रहता है और वह बस अपने अकाउंट पर लाइक और कमेंट के लिए ही फोटो और वीडियो अपलोड करते हैं दोस्तोंं वैसे तो facebook पर पैसे कमाने की बहुत सारे तरीके हैं यहां पर लोग अलग-अलग प्रकार से पैसे कमातेे हैं जैसे कि उदाहरण के लिए

कोई व्यक्ति यहां पर पॉपुलर है तो वह अपने facebook page पर फेसबुक का एडवरटाइजमेंट करके पैसे कमाता है तो यहां कुछ लोग अपने प्रोडक्ट का एड लगाकर Facebook केेे माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमाता है तो दोस्तों यहां पर लोग अपने अनुसार अलग-अलग प्रकार से अलग-अलग तरीके अपनाकर पैसे कमाते हैं वैसेे तो यहां facebook पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं हमने आपको नीचे कुछ पॉपुलर तरीकों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप फेसबुक से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो

2,फेसबुक क्या है ? (What is facebook ) :-

जिस किसी भी व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है उसे शायद ही यह पता नहीं होगा कि फेसबुक क्या है फिर भी चलिए हम आपकी पुष्टि के लिए फेसबुक के बारे में कुछ चर्चा कर लेते हैं दोस्तों facebook एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर लोग एक दूसरे की फोटो को लाइक और कमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं यहां पर हम कई सारे सोशल दोस्त बना सकते हैं यहां पर आपको अपने पापा मम्मी बहन या कोई रिश्तेदार चाहे कोई भी हो हमें सभी को फ्रेंड ही बनाना पड़ता है यहां पर अधिकतर लोग अपने फोटो और वीडियो को अपलोड करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं

लेकिन यहां पर हर किसी व्यक्ति को अपने फोटो और वीडियो अपलोड करने के पैसे नहीं मिलते हैं इसके लिए एक प्रोसेस होती है जिसे हम आपको अभी नीचे कुछ पॉइंट्स के माध्यम से समझाएंगे गूगल के प्ले स्टोर पर फेसबुक के 6 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड है और यहां पर करोड़ों लोग रोज एक्टिव रहते हैं इस सोशल नेटवर्किंग साइट का मालिक मार्क जकरबर्ग है चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिरकार आप Facebook पर फोटो और वीडियो अपलोड करके कैसेे पैसा (Facebook se paisa kaise kamaye)कमा सकते हो

3, फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं? (How many ways to earn money from facebook):-

दोस्तोंं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमारे द्वारा नीचे बताएंगे इन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा और आपको फेसबुक पर पैसेेे कमानेे के लिए फेसबुक पर अब से कुछ यूनिक कॉन्टेक्ट्स डालनाा शुरू करना होगा तभी जाकर आप आगे फ्यूचर में फेसबुक से पैसे (Facebook se paisa kaise kamaye) कमा पाओगे

  • फेसबुक ग्रुप बनाकर
  • फेसबुक पेज मोनेटाइज करके
  • प्रोडक्ट सेल करके
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • फेसबुक पर स्पॉन्सरशिप करके
  • फेसबुक अकाउंट Sell करके
  • Facebook पर खुद का प्रमोशन करके
  • लोगों के अकाउंट मैनेज करके

3.1 फेसबुक ग्रुप बनाकर –

जी हां दोस्तों आप फेसबुक पर अपना एक ग्रुप बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हो या आपके पास पहले से ही कोई ग्रुप है तो बहुत ही अच्छी बात है आपको ग्रुप में कुछ मेंबर जोड़ने होंगे आप अपने ग्रुप में अधिक मेंबर जोड़़ने के लिए ग्रुुप के लिंक को अपने फ्रेंड सर्कल में या फेसबुुक के ही किसी दूसरे ग्रुप में शेयर कर सकते हो यहां से आपके ग्रुप में मेंबर की संख्या अधिक होगी और जितने ज्यादा मेंबर होंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी अब आप यहां पर कमाई करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना सकते हो लेकिन मैंं आपको जो

तरीका बता रहा हूं आप बस उसी का उपयोग करें अब आप ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के प्रोग्राम को ज्वाइन करें इन्हें ज्वाइन कैसे करते हैं यूट्यूब पर इनकी वीडियो देख सकते हो अब आप यहांं से उस प्रोडक्ट का लिंक उठाए जिसके ऊपर कुछ डिस्काउंट चल रहा हो और फिर उस लिंक को अपनेेेे फेसबुक ग्रुप मैं शेयर करें और यहां से आपका प्रोडक्ट बिकेगा और आप की अच्छी खासी कमाई होगी

3.2 फेसबुक पेज मोनेटाइज करके –

जी दोस्तों आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके भी पैसा कमा सकते हो यहां पर आपको फेसबुक का कुछ क्राइटेरिया पार करना होता है ( क्राइटेरिया के बारेे में हमनेे आपको आगे बता रखा है) इसके बाद आप अपने फेसबुक पेज पर जो फोटो और वीडियो अपलोड करते हो उनके ऊपर एड आना शुरू होंगे और इसके बाद यहां से आप अच्छी खासी कमाई कर सकतेे हो

3.3 फेसबुक पर प्रोडक्ट सेल करके –

यदि दोस्तों आपका कोई बिजनेस है या आप कोई प्रोडक्ट सेलिंग का काम करते हो तो आप फेसबुक पर अपनी फ्री मेंं मार्केटिंग कर सकते हो इसके लिए आप फेसबुक पर अपना अकाउंट ग्रुप और पेज तीनों बनाए और उसके बाद अपने प्रोडक्ट के बेनिफिट्स के बारे में बताइए उससेे लोगों को क्या फायदा होता है वह उनके लिए कितना उपयोगी है यह सब बताएं और यदि यहां पर आपका प्रोडक्ट किसी व्यक्ति को पसंद आया हो तो वह उसे कैसे डिलीवर करवाएं इसके लिए आप यहां पर अपना ईमेल या मोबाइल नंबर व्हाट्सएप नंबर दे सकते हो और यहां से जितने ज्यादा आपके प्रोडक्ट बिकेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई भी होगी

3.4 एफिलिएट मार्केटिंग करके –

यहां पर आप अपने पेज और ग्रुप में एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छा खासा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हो एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रोग्राम से जुड़ना होगा और इसके बाद आप अपने फेसबुक पेज और ग्रुप में रोजाना अलग-अलग प्रोडक्ट के लिंक लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हो

3.5 फेसबुक पर स्पॉन्सरशिप करके –

यदि आपके फेसबुक पेज पर या ग्रुप में अच्छे खासे फॉलोअर्स है और किसी भी पोस्ट पर अच्छे लाइक और कमेंट आ जाते हैं तो आप अपने फेसबुक अकाउंट पर कई सारे ब्रांड के लिए स्पॉन्सरशिप भी कर सकते हो के लिए बस आपको सामने वाली कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा और उसे अपने अकाउंट पर शेयर करना होगा और उसके बदले यह कंपनी आपको अच्छा खासा पैसा देगी आपके फॉलोवर्स के हिसाब से जितने ज्यादा आपके फॉलोअर्स होंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी

3.6 फेसबुक अकाउंट Sell करके –

जी हां यदि आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है और वह सब रियल है कोई भी फॉलोअर्स फेक नहीं है तो आप अपना अकाउंट बेचकर भी पैसेे कमा सकते हो बस आपके अकाउंट में कोई भी फेंक फॉलोअर्स नहीं रहना चाहिए

3.7 फेसबुक पर खुद का प्रमोशन करके –

बिल्कुल सही पड़ा है आपने फेसबुक पर आप अपना खुद का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हो चलिए मैं आपको बताता हूं कैसे जैसे कि आप ब्लॉगिंग करते हो तो आप फेसबुक से कई सारा ट्रैफिक अपनी ब्लॉग पोस्ट पर लेकर जा सकते हो और दूसरा तरीका है जैसे आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप अपने चैनल की वीडियो को अपने फेसबुक ग्रुप या पेज में शेेेयर करके वहां की ऑडियंस को ट्रांसफर करके अपने यूट्यूब चैनल पर लेकर जा सकते हो तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार फेसबुक पर अपना खुद का प्रमोशन कर सकतेे हो

3.8 लोगों के अकाउंट मैनेज करके –

दोस्तों यदि आप दिन भर फेसबुक चलाने के शौकीन हो तो आप फ्रीलांसर जैसी साइट पर जाकर वहां पर लोगों के कर सकते हो या फिर आप अपनी आसपास की होटल रेस्टोरेंट आदि जो इन सबके बारे में जानते नहीं है तो आप उनके लिए फेसबुक पेज या ग्रुप बना सकते हो जिसके माध्यम से वह अपने बिजनेस का विस्तार कर सके और इसके बदले आप उनसे अपनी इच्छा अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हो

4, फेसबुक पेज कैसे बनाएं ?(How to create facebook page) :-

फेसबुक पेज बनाना बहुत ही आसान है जब आप फेसबुक ऐप को ओपन करते हो तब आपको राइट साइड में 3 लाइनें दिखेगी उसके ऊपर क्लिक करना है और पर आपको दूसरे या तीसरे नंबर पर फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप बनाने के ऑप्शन मिल जाएंगे इनके ऊपर क्लिक करके आप फेसबुक पेज बना सकते हो और साथ ही फेसबुक ग्रुप भी बना सकते हो यह दोनों ऑप्शन आपको आगे की प्रोसेस खुद बताते रहेंगे

5, पेज पर जल्दी फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए ?(How to quickly increase followers and likes on the page) :-

यह सवाल कहीं सारे लोगों के दिमाग में रहता है कि आखिर अपने पेज या ग्रुप में जल्दी से ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाएं इसके लिए मैं आपको एक रामबाण तरीका देता हूं यदि आपको अपने पेज पर जल्दी से ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए तो आप अपने पेज पर यूनिक जानकारी अपलोड करें जिससे देखना लोग पसंद करें और कुछ वायरल कॉन्टेंट बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कांटेक्ट को शेयर करेंं और इससे आपके पेज पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बडे़ यह तरीका एक बार जरूर अपना कर देखें

6, क्या फेसबुक पर भी blogging होती है? (Does blogging happen on facebook too) :-

आप बिल्कुल फेसबुक पर भी blogging करना शुरू कर सकते हो इसके लिए मेरे पास एक अच्छा तरीका है जो जहां तक लगता है आप अपनी साइट पर जो भी बोलो blog लिखतेे हो उसे फेसबुक पर भी शेयर करें और यहां पर जब आपके पेज पर पेज के क्राइटेरिया को पार करके फॉलोअर्स और व्यू हो जाएंगे तब आपके आर्टिकल यहांं पर भी मोनेटाइज होना शुरू हो जाएंगे और आप फेसबुक से भी blogging करके पैसे कमा पाओगे

7, फेसबुक पेज से कितना कमाया जा सकता है ? (How much can be earned from facebook page) :-

फेसबुक पर कमाई करना अलग-अलग प्रकार के तरीकों पर निर्भर करता है यदि आप यहां पर अच्छी और यूनिक जानकारी देते हो तो आपके यहां से पेज पर जितने ज्यादा देखने वाले लोगों की संख्या होगी उतनी ही ज्यादा कमाई भी होगी यहां पर अधिक कमाई आपकेे फॉलोअर्स पर भी निर्भर करती है और यहां पर लोग अलग-अलग तरीके को अपनाकर कम या ज्यादा पैसे कमाते हैं

8, फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें?(How to monetize facebook page) :-

दोस्तों आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए फेसबुक का क्राइटेरिया पार करना पड़ेगा इसके लिए आपके फेसबुक पर अपने पेज पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स रहने चाहिए और पिछले 30 दिनों में 30,000 से ज्यादा आपकी वीडियो को देखें जानने की संख्या होनी चाहिए और आप यहां पर 3 मिनट से ज्यादा के वीडियो को ही मोनेटाइज कर सकते हो जितना जल्दी आपके पेज पर यह क्राइटेरिया पूरा होगा उतना ही जल्दी आपके फेसबुुुुुक पेज पर ऐड आना शुरू हो जाएंगे

तो दोस्तों आपने यहां तक क्या-क्या सीखा क्या आपको हमारे द्वारा Facebook se paisa kaise kamaye जानकारी पसंद आई है आपके फेसबुक और फेसबुक मोनेटाइज को लेकर क्या किया सवाल है आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं हम जवाब जरूर देंगे और यदि हो सके तो उसके ऊपर आपको एक संपूर्ण आर्टिकल भी लिखकर देंगे

Tags: Facebook se paisa kaise kamaye, How many ways to earn money from facebook, How to create facebook page, How to earn money from facebook, How to monetize facebook page, What is facebook, क्या फेसबुक पर भी blogging होती है?, पेज पर जल्दी फॉलोअर्स और लाइक कैसे बढ़ाए ?, फेसबुक क्या है ?, फेसबुक पेज कैसे बनाएं ?, फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें ?, फेसबुक पेज से कितना कमाया जा सकता है ?, फेसबुक से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

Post navigation

Blogging In Hindi जानिए ब्लॉगिंग क्या है?
Auto blogging kaise kare in hindi Auto blogging kya hai

5 thoughts on “Facebook se paisa kaise kamaye”

  1. Pingback: whatsapp se paise kaise kamaye व्हाट्सएप से पैसे कमाए - Kaka Information
  2. Pingback: स्मार्टफोन से पैसे कैसे कमाए जानिए स्टेप बाय स्टेप - Kaka Information
  3. Pingback: Website kya hai? वेबसाइट क्या है? वेबसाइट के प्रकार - Kaka Info
  4. Pingback: Data kya hai in hindi (डाटा क्या है) what is data - Kaka Info
  5. Pingback: Personal blog meaning in hindi जानिए पर्सनल ब्लॉगिंग क्या होती है - Kaka Info

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Resent post

  • CBSE Full Form in Hindi
  • SSC Ka full form
  • DP ka Full form
  • RIP full form in Hindi
  • Vi Full Form in Hindi

All pages

  • About us
  • Contact us
  • Privacy Policy