लिंक क्या होता है
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं की link किसे कहते हैं और यह क्या होता है आपने कई बार लोगों के मुंह से यह सुना होगा या अपने भी मुंह से यह कई बार बोला होगा कि मैं आपको उस video का link भेज दूंगा या फिर आप मुझे उस post का link भेज देना आदि आपने ऐसी चर्चा कभी की होगी लेकिन क्या आपने कभी यह घोर किया है कि आखिरकार यह लिंक क्या होता है चलिए दोस्तों मैं आपको आज के संपूर्ण article में यह बताऊंगा कि link क्या होता है link का मीनिंग क्या है link का क्या अर्थ होता है
दोस्तों link कहीं पर जाने का रास्ता होता है जैसे कि आपके किसी दोस्त ने आपको किसी वीडियो या अन्य पोस्ट का लिंक सेंंड किया और आप जैसेे ही उस लिंक पर क्लिक करते हो तो आप उस पोस्ट तक पहुंच जाते हो लिंक किसी भी वीडियो या फोटो या किसी भी डिजिटल चीज जिसके ऊपर आप लिंक के थ्रू पहुंचते हो वह उन चीजों का का एक छोर होता है जिसके माध्यम से आप उस तक पहुंचते हो उसे हम लिंक कहते हैं
Online क्या होता है जाने एक क्लिक में
Offline क्या होता है जाने एक क्लिक में
किसी video या अन्य post तक जाने के रास्ते को link कहते हैं क्योंकि हमें जब किसी post या video तक जाना होता है जिसके बारे में हमें पता नहीं है तो उस तक जाने का सीधा-साधा रास्ता है लिंक बस इसके ऊपर click करना है और हम वहां तक पहुंच जाएंगे
दोस्तों link का मतलब होताा है जुड़ा हुआ जैसे कि जब आप किसी post को या अन्य किसी social media चीज को अपने फ्रेंड के साथ share करते हो तो आप वहां से डायरेक्टली share करते हो तो जब आप अपने दोस्त को share करते हो तो उस social media के द्वारा जिसके द्वारा आप अपने दोस्त तक उस video या photo को share कर रहेे हैं तो वह ऑटोमेटिक एक लिंक बना देता है और जब आपका दोस्त या कोई और उस लिंक पर click करता है तो वह उस post तक पहुंच जाता है इसलिए link का मीनिंग होता है
दोस्तों वैसे तो आपको Link बनानेे की जरूरत बहुत ही कम पड़ेगी क्योंकि आजकल आप जब भी किसी post को या विधियों को अपनेे दोस्तों या रिलेटिव तक पहुंचाने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करते हो तो है खुद ऑटोमेटिक लिंक जनरेट कर देता है आजकल हर एक सोशल मीडिया अपने अंदर ही सारे link जनरेट करकेे रखता है ताकि यूजर को उस post को share करनेे में कोई परेशानी ना हो
दोस्तों link का अर्थ होता है किसी post या वीडियो का शॉर्ट रूप जब जब आप किसी वीडियो का लिंक खाते हो तब उस पोस्ट का लिंक आपको बहुत ही शॉर्ट फॉर्म्म में मिलता है क्योंकि दोस्तों बहुत सारेे लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है कि वह किसी पोस्ट के बड़े लिंक को शेयर करें इसलिए सोशल मीडिया कंपनियों ने शेयर करने के बटन को इतना आसान और फास्ट कर दिया है की कोई भी व्यक्ति किसी भी पोस्ट के लिंक को आसानी से 5 से 10 सेकंड में किसी के साथ शेयर कर सकता है
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट लिंक क्या होता है काफी नॉलेजेबल लगी होगी अगर वाकई आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को उत्साह वर्धन के लिए अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर आदि पर जरूर शेयर करें धन्यवाद
अंत में यही हमारे इस संपूर्ण लेख लिंक क्या होता है को अंत तक पढ़ने के लिए आपका प्रेम पूर्वक बहुत-बहुत धन्यवाद
View Comments
sir your blog is fantastic information is good