प्रिय साथियों हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बहुत नाम कमाया है और लोगों के चहिते सिंगर बन गए हैं और लगातार एक से एक हिट गाने देते जा रहे हैं साथ ही लोगों को अपनी आवाज़ का दीवाना बना रहे हैं इस अद्भुत सिंगर का नाम है Kaka Punjabi Singer दोस्तों Kaka को पहचान July 2020 में रिलीज हुए सॉन्ग कह लेन दे से मिली
इसके बाद काका ने कई सुपरहिट गाने दिए जैसे:- तीजी सीट, लिबास, धूर पेन्दी, Temporary प्यार और आदि कई सुपरहिट गाने दिए हैं आज हम काका की संपूर्ण जीवनी के बारे में और उनकी सक्सेस के बारे में जानेंगे और साथ ही उनके बारे में फैली अफवाहों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे
Kaka Punjabi Singer Biography in hindi

Real Name:- | Kaka |
Born:- | 1995 in Chandumajra, Patiala |
Village:- | Chandumajra, Patiala Panjab |
School | Govt. Public School |
Collage | Fatehgarh Sahib, Punjab |
Education | B. Tech Mechanical engineer |
Married | Unmarried |
Siblings ( कितने भाई बहन) | 1 Brother |
Mother | early update |
Father | early update |
Awards | No awards yet. |
Socialmedia | insta. (Link) |
पंजाबी सिंगर काका का जन्म 1995 में गांव चंदूमाजरा, पटियाला, पंजाब हुआ था काका बचपन से ही काफी सक्रिय बालक थे और उन्होंने काफी छोटी उम्र से ही गाने लिखना और गाना शुरू कर दिया था काका पेशे से सिंगर, राइटर और म्यूजिक कंपोजर है और
आपको मैं बताना चाहता हूं कि काका का असली नाम काका ही हैं कई लोगों को इस विषय में डाउट था की काका का ओरिजिनल नाम क्या है तो चलिए काका के बारे में और विस्तार से जानते हैं
काका की शिक्षा :-
बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग, दोस्तों काका पढ़ने में बहुत ही होशियार बालक थे उन्होंने हर कक्षा में 80 से 90% अंक हासिल किए थे काका की शुरुआती स्कूली शिक्षा गवर्नमेंट पब्लिक स्कूल से की है
और इन्होंने बी.टेक पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राजपुरा से की है
काका की family :-
सिंगर काका की फैमिली में उनके माता-पिता, भाई भाभी और काका का एक भतीजा भी है काका के पिता पेशे से राजमिस्त्री है और काका की माताजी ग्रहणी है। और काका के भाई एक प्राइवेट जॉब करते हैं जैसा कि काका की माताजी ने एक इंटरव्यू में बताया
Carrier :-
काका ने अपने करियर की शुरुआत जॉब से की है काका ने सिंगिंग इंडस्ट्री में आने से पहले काफी जगह जॉब की है वैसे तो काका अभी भी PUDA (Punjab Urban Planning and Development Authority) में जॉब करते हैं और उन जॉब से मिलने वाले पैसे को इकट्ठा करके उन्होंने अपना पहला गाना सूरमा लांच किया सूरमा गाना काका ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर लांच किया था लेकिन उनका यह गाना ज्यादा चला नहीं
इसके कुछ समय अंतराल बाद लॉकडाउन लग गया और काका का जॉब पर जाना छूट गया इस समय का सही इस्तेमाल करते हुए काका ने काफी मेहनत करके एक बेहतरीन गाना लिखा जो है कह लेन दे इस गाने के बाद काका को एक बेहतरीन सिंगर के रूप में पहचान मिली
इसके बाद काका ने कहीं बेहतरीन गाने दिए काका गाने लिखने में बहुत ही जाने-माने खिलाड़ी है काका के गानों की लिस्ट आपको नीचे मिल जाएगी
Kaka Punjabi songs :-
Songs | Lable | Date | Links |
---|---|---|---|
Teeji Seat | yaarvelly productions | 30/Aug/2020 | Link |
Dhoor Pendi | yaarvelly productions | 10/Oct/2020 | Link |
Keh Len de | Haani Records | 25/Oct/2020 | Link |
Tenu ni Khabran | yaarvelly productions | 07/Nov/2020 | Link |
Surma | Young Boy production | 11/Nov/2020 | Link |
Libas | Singal Track Studio | 08/Dec/2020 | Link |
Temporary Pyar | Singal Track Studio | 18/Dec/2020 | Link |
Keh Len de Song By Kaka :-
Surma Song By Kaka :-
Temporary Pyar Kaka :-
काका के शोक :-
काका को घूमने फिरने का काफी शोक है और उन्हें प्रकृति से भी काफी प्रेम और जब भी उनके पास टाइम होता है तो वह पेंटिंग बनाते हैं आप उनकी पेंटिंग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं और उनका प्रकृति प्रेम भी आप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं काका काफी मिलनसार स्वभाव के हैं और वह सब के साथ घुल मिलकर रहना पसंद करते हैं
और उन्हें सिद्धू मूसे वाले के गाने भी काफी पसंद है
काका की नेटवर्थ :-
इस बारे में तो अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है और ना ही उनके घर वालों ने इस बारे में कोई जानकारी दी है तो अभी तक हम इस बात से अनजान है कि काका कि नेटवर्थ कितनी देर से इस बारे में कोई अपडेट आएगा तो आपको इसकी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी।
काका के बारे में अफवाह :-
जैसे ही कोई सेलिब्रिटी इंटरनेट पर पॉपुलर होता है तो उसके बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं होता है और वह फटाफट व्यू हड़पने के चक्कर में गलत अफवाह फैला देते हैं जैसे अगर कोई पॉपुलर हुआ तो करता कुछ और है बता कुछ और देते हैं
और ऐसी ही अफवाह हमारे फेवरेट सिंगर काका के बारे में इंटरनेट पर फैली हुई है जबकि उनका असलियत से कोई वास्ता नहीं है और उनके पीछे जो लोग हैं वह उन्हें ही देख देखकर उनके बारे में जानकारी इकट्ठी करते हैं और इंटरनेट पर गलत बातों को फैलाते हैं तो चलिए जानते हैं काका के बारे में फैली इन अफवाहों के बारे में जिनमें सच्चाई कितनी है
क्या काका पांचवी फैल है :-
जी नहीं काका पांचवी फैल नहीं है। बल्कि काका ग्रेजुएट है और उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और जो भी लोग बता रहे हैं कि काका पांचवी फेल है वह बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं यह बात उनके माता-पिता से बात करके पता चली कि काका पांचवी फेल नहीं है तो काका के बारे में उड़ रही है वह बिल्कुल गलत है
क्या काका ऑटो ड्राइवर है या सिंगिंग करने से पहले ऑटो चलाते थे :-
जी नहीं काका ऑटो ड्राइवर नहीं है बल्कि वह PUDA (Punjab Urban Planning and Development Authority) में जॉब करते हैं और वह नहीं सिंगिंग करने से पहले ऑटो चलाते थे वह तो एक बार कहीं घूमने गए थे वहां पर उन्होंने ऑटो में फोटो क्लिक कर ली और जब लोगों के सामने वह फोटो आई तो उन्होंने अनुमान लगाया कि काका ऑटो चलाते थे उनके बारे में इंटरनेट पर उड़ रही है अफवाह सरासर गलत है
क्या काका नशा करते हैं :-
यह बात भी बिल्कुल गलत है काका किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करते हैं और उन्होंने जो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो व्हिस्की के साथ फोटोस अपलोड कर रखी है वह उनका शौक है फोटो खिंचवाने का और लोगों ने इस बात का अनुमान लगाकर काका को नशेड़ी बना दिया जैसा कि उनकी माताजी ने बताया
क्या काका की कोई गर्लफ्रेंड है :-
अभी तक इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और ना ही काका ने कभी इसके बारे में बताया और जो भी इंटरनेट पर यह बता रहे हैं कि यह उनके गर्लफ्रेंड है यह जो भी तो वह गलत बातें फैला रहे हैं
क्या सिंगिंग में करियर बनाने से पहले काका बहुत गरीब थे :-
जी ऐसा तो नहीं है लेकिन पैसों की कमी तो हर किसी को रहती है और काका तो खुद जॉब करते थे और उनके पिताजी राजमिस्त्री हैं तो इस बात का हम ही अनुमान लगा सकते हैं कि काका एक मिडिल क्लास फैमिली से हैं
Kaka Punjabi Singer के बारे में लगातार जानकारी अपडेट होती रहेगी
यह भी पढ़ें :-
- क्या काका ऑटो ड्राइवर है
जी नहीं काका ऑटो ड्राइवर नहीं है बल्कि वह PUDA (Punjab Urban Planning and Development Authority) में जॉब करते हैं
- क्या काका नशा करते हैं
यह बात भी बिल्कुल गलत है काका किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करते हैं
2 thoughts on “Kaka Punjabi Singer Biography,lifestyle, girlfriend,Family & facts”