Ideas For Youtube Videos
दोस्तों आज के ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने चैनल के लिए पहली बार Ideas For Youtube Videos कहां से लेकर आएंगे आप अपना चैनल तो बना लेते हो लेकिन चैनल बनाने के बाद जो सबसे बड़ी परेशानी आती है वह यह है कि अब यूट्यूब वीडियो के लिए आइडिया कहांं से लेकर आए या कौन सी वीडियो पहले बनाएं तो चलिए दोस्तों मैं आज आपको हर केटेगरी से रिलेटेड Youtube Video Ideas बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप 10 से 15 वीडियो बना सकतेे हो
हम जब नया-नया यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो हम कुछ दिनों तक तो लगातार काम करते हैं और वीडियोस डालते रहते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद हमारा काम करने का मन नहीं करता है क्योंकि हमारे पास वीडियो बनाने के लिए कंटेंट खत्म हो जाता है लेकिन परेशानी की कोई बात नहीं है क्योंकि इस परेशानी का हल भी kakainfo के पास है
दोस्तों जब आप एक नए चैनल की शुरुआत करते हैं तो आपको अपने बारे में अपने चैनल के बारे में और भी काफी कुछ चीजों के बारे में बताना होता है तो आप इनके ऊपर एक-एक करके अलग-अलग वीडियो भी बना सकते हो जैसे कि
यह भी पढ़ें:- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब या ब्लॉगिंग क्या सही है
दोस्तों वैसे तो टेक्नोलॉजी के बहुत सारे टॉपिक है लेकिन मैं उन सबको एक ही ब्लॉग में कवर नहीं कर सकता लेकिन यहां पर मैंने आपको टेक रिलेटेड कुछ पॉपुलर टॉपिक्स बताए हैं आप इन टॉपिक पर या इन से रिलेटेड टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपने टेक्निकल चैनल पर अपलोड कर सकते हो और यह जैसे मैंने आईडिया आपको बताइए हैं आप ऐसे ही और आईडियाज ढूंढने की कोशिश करें और रोजाना वीडियो अपलोड करें
वह तो यदि आप एजुकेशन का चैनल स्टार्ट करना चाहते हो तो यहां पर मैंने आपको कुछ अच्छे-अच्छे टॉपिक बताए हैं आप इनका इस्तेमाल करके अपना एक एजुकेशन चैनल शुरू कर सकते हो और यदि अब और मेहनत करके ढूंढने की कोशिश करोगे तो आपको एजुकेशन पर ऐसे ही हजारों टॉपिक मिल जाएंगे
वैसे तो दोस्तों इस केटेगरी का कंटेंट कभी भी खत्म नहीं होता है लेकिन फिर भी मैंने यहां पर आपको फैशन और ब्यूटी से रिलेटेड आईडिया बताएं आप इनका इस्तेमाल करते हैं अपना एक यूट्यूब चैनल चैट कर सकते हो और हां इनमें से कई सारे ऐसे टॉपिक जिनमें आप एक ही टॉपिक पर कई सारी वीडियो बना सकते हो जैसे कि फैशन और ब्यूटी पर बातें आप इस टॉपिक पर ढेरों वीडियो बना सकते हो
दोस्तों यदि आपका कोई व्लॉगिंग का चैनल है तो आप वहां पर ऊपर दिए गए आइडिया के अनुसार अपने सारे आइटम्स और रूटीन आदि कई चीजों को लोगों के साथ शेयर कर सकते हो लोगों को ऐसे वीडियोस देखना बहुत पसंद है यदि आप कोई इन टॉपिक से रिलेटेड चैनल पर वीडियो बनाते हैं तो कई सारे लोग आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे और हमेशा आपकी वीडियो का इंतजार करेंगे
दोस्तों यहां पर मैंने आपको जमीन से रिलेटेड कुछ अच्छा अच्छा आईडिया बताएं है आप अपने गेमिंग चैनल की शुरुआत इन टॉपिक का इस्तेमाल करके कर सकते हो जमीन में हमारे पास बहुत जल्दी कंटेंट खत्म हो जाता है लेकिन फिर भी यदि आप अच्छी रिसर्च तो करोगे तो आपको जमीन पर भी कई सारे आइडिया मिल जाएंगे
दोस्तों आपको पता है की भारत के लोगों को कॉमेडी देखना कितना पसंद है और आपको यह भी पता होगा की कॉमेडी वीडियो पर किसी टॉपिक की जरूरत नहीं होती यहां आप अपने मन से भी कोई अच्छा कॉमेडी टॉपिक बनाकर उसके ऊपर वीडियो क्रिएट कर सकते हो और यदि आप यह नहीं कर सकते तो आप लोगों को हंसाने के लिए अपना एक प्रिंट चैनल भी बनाकर लोगों के साथ हंसी मजाक कर सकते हैं और साथ ही यदि आपका दिमाग थोड़ा खुराफाती है तो आप अपने फ्रेंड सर्कल के दोस्तों के साथ भी मजाक कर के लोगों को हंसा सकते हो
अब दोस्तों मैं आपको यूट्यूब चैनल के लिए ऐसे धमाकेदार और पॉपुलर आइडिया बताता हूं जिनमें अगर लोगों को सही जानकारी दी जाए तो पॉपुलर होने में कुछ महीने या कुछ दिन भी नहीं लगेंगे
यूट्यूब वीडियो के लिए कुछ पॉपुलर तरीके जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं
1.JOKES :-
दोस्तों आप यूट्यूब पर अपने चैनल में अच्छे-अच्छे जोक्स बनाकर लोगों का मनोरंजन कर सकते हो ऐसे वीडियो देखना कई लोगों की पसंद होती है इसके बाद यदि आपका चैनल अच्छा पॉपुलर हो गया तो आपसे कई सारे बड़े-बड़े कॉमेडियन और यूट्यूब चैनल वाले आइडिया या जोक्स लेंगे और उसके बदले आपको भरपूर पैसा भी मिलेगा
दोस्तों अभी यह टॉपिक बहुत ट्रेनिंग में चल रहा है लोगों को जैसे मोटिवेशन की जरूरत हो गई हो वह मोटिवेशनल वीडियो ऐसे देखते हैं जैसेे कि उनको रोज किसी मोटिवेशनल डोस की जरूरत हो गई हो आप भी अपने चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो बनाकर लोगों को मोटिवेट कर सकते हो
हां इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी और आपको इंटरनेट पर और कई किताबें पढ़कर अच्छा कंटेंंट लाने की कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि अभी के समय में अधिकतर मोटिवेशनल चैनल वही मोटिवेशन दे रहे हैं जो पहले सेे ही उपलब्धध है तो आप कुछ अलग करनेे की कोशिश करें और लोगों के लिए कुछ नया लेकर आए जिससे कि वह आपको फुल सपोर्ट करें और आप जल्दी ग्रो कर पाए
3.HEALTH VIDEOS :-
शायद आपको पता होगा कि अभी कोरोना काल के समय में लोगों को अपनी हेल्थ की कितनी ज्यादा फिकर होने लगी है और आप इस अवसर का फायदा उठा सकते हो और यदि आप थोड़ा अच्छा खासा हेल्थ के बारे में लोगोंं को बता सकते हो तो आप उसकेे ऊपर भी वीडियो बनाना शुरू कर सकतेे हो और यदि आपको अच्छी खासी नॉलेज नहीं है तो आप हेल्थ से संबंधित किताबों का भी इस्तेमाल करके एक अच्छी वीडियो बना सकते हो और लोगों को हेल्प की जानकारी दे सकते हो लोगोंं की हेल्थ से रिलेटेड कई सारी प्रॉब्लम्स भी होती है तो आप उनसे पूछे और उनकी प्रॉब्लम का सलूशन एक वीडियो बनाकर उन्हें दे
आपको यह तो पता ही होगा कि लोगों को फैक्ट जानकारी देखना या सुनना कितना पसंद है तो आप अवसर का फायदा उठाकर लोगों को फैक्ट जानकारी एक वीडियो बनाकर दे सकतेे हो जैसे कि सड़़क काली क्यों होती है, ट्रेन की पटरी के आसपास कंकड़ क्यों बिछाए जाते हैं आदि आप इस प्रकार की ढेरों जानकारी को लोगों को दे सकते हो एक वीडियो फॉर्मेट के रूप में और यदि आप लोगों को सही फैक्ट जानकारी दोगे तो आपका चैनल जल्दी भी ग्रो हो जाएगा
5.STUDY VIDEOS :- दोस्तों यदि आपको किसी विषय में अच्छी खासी नालेज है तो आप लोगोंं को भी उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी की वीडियो बना कर दे सकते हो इस टॉपिक पर आपका कंटेंट कभी भी खत्म नहीं होगा
हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख Ideas For Youtube Videos आपको बहुत पसंद आया होगा तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर आदि पर जरूर शेयर करें
और अंत में यही की हमारे इस संपूर्ण लेख Ideas For Youtube Videos को अंत तक पढ़ने के लिए आपका Team kakainfo की तरफ से प्रेम पूर्वक हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद
View Comments